बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट के आरोपी चंद घंटों में धरें, 56 ग्राम चरस समेत तीन गिरफ्तार, (हरिद्वार) –संजय भारती–

हरिद्वार। बुजुर्ग महिला के कान से कुंडल लूटकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया था। बुधवार में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। सोमवती बाई पत्नी राम सिंह निवासी बड़र्वाड थाना बटवाडा जिला खुरमुन मध्य प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर के बाइक सवार दो युवक कान से कुंडल लूटकर भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हर्ष पुत्र राकेश निवासी फकीरों वाली गली मंडी का कुआं मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर और आशुतोष पुत्र कमलकांत निवासी मोहल्ला मालियान गांधी मार्केट ज्वालापुर के पास से कान के कुंडल मिले हैं। दूसरी तरफ देर रात रात चौकी जगजीतपुर थाना कनखल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी अमन पुत्र राजेश निवासी सब्जी मण्डी हरिलोक तिराहे के पास कोतवाली ज्वालापुर को  56 ग्राम चरस सहित देव विहार जगजीतपुर से  गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *