डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस और सीआईयू ने शकुशल बरामद कर लिया है मामले दंपति को भी गिरफ्तार किया है। बच्चा चोरी से जुड़ा मामला बहुत हु सेंसिटिव था। टीम ने अच्छा काम किया है, त्वरित कार्रवाई पर टीम को नगद दस हजार रुपये का इनाम दिया है।
घर से निकली पत्नी की खोज में डेढ़ वर्षीय बच्चे (विनायक) के साथ हरिद्वार पहुंचे रोहतास पुत्र गजे सिंह निवासी चौरा थाना ननौता तजिला सहारनपुर यूपी को हरिद्वार में एक दंपत्ति ने अपने विश्वास में लेकर पूरी मदद का आश्वासन दिया। बातों बातों में महिला ने युवक के पुत्र विनायक को अपनी गोद में लिया और पैदल-पैदल हरकी पैड़ी की ओर आते समय भीड़ का फायदा उठाकर बच्चे सहित गायब हो गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुनीता पत्नी बहादुर जोशी और बहादुर जोशी पुत्र सुभाष
निवासी ग्राम खनोरा थाना हसनपुर मुरादाबाद हाल किराएदार जागृति विहार थाना मेडिकल जिला मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी ने बताया कि खुद ही कुछ देर बच्चे व दंपत्ति को खोजने का प्रयास करने के उपरांत असफलता हाथ लगने पर युवक को अपना बच्चा चोरी होने का अहसास हुए। उक्त विषय में युवक द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार से सम्पर्क कर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रारम्भिक तौर पर लाभप्रद जानकारी न मिलने पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की गई। बच्चा चोरी होने सम्बन्धित गंभीर प्रकरण होने के कारण एसएसपी अजय सिंह द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को तलाशने तथा बच्चे को सकुशल बरामद करने के निर्देश दिए गए।
बच्चे की तलाश में जुटी टीम ने संयुक्त टीम ने विभिन्न माध्यमों से जानकारी एवं सेकड़ों विडियो फुटेज खंगालकर बच्चे को चोरी करने वाले दंपत्ति सुनीता तथा बहादुर जोशी को हिल बाईपास रोड क्षेत्र से दबोचते हुए अपहृत बच्चे विनायक को सकुशल बरामद किया गया। जानकारी मिली है कि बच्चा न होने के चलते दम्पत्ति ने यह बच्चा चोरी किया था।
पुलिस टीम कोतवाली नगर
1-उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, कांस्टेबल निर्मल, महिला कांस्टेबल राजरानी,
सीआईयू हरिद्वार टीम में
उपनिरीक्षक रणजीत सिंह (प्रभारी)
-कांस्टेबल उमेश
-कांस्टेबल हरवीर
-कांस्टेबल नरेंद्र
-कांस्टेबल त्रिभुवन
-कांस्टेबल पदम