आपको खाकी वर्दी में जहा बदमाशों के लिए पुलिस कहर बनकर बरसती है। वही लाचार और वृद्ध महिला एंव बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। हरिद्वार एक धार्मिक स्थल है। यहा प्रतिदिन हजारों लोग पहुचते है। उनमें से बच्चे और बूढ़े अपने परिजनों से बिछुड़ जाते है। उनके लिए मित्र पुलिस वरदान साबित होती है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है। बिहार निवासी चलने फिरने में असमर्थ 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने परिवार जनों से गंगा स्नान के बिछड़ गई थी। पुलिस को परेशान महिला अपर रोड हरिद्वार पर घूम रही थी जिस पर पुलिस कर्मियों की नजर पडने पर बुजुर्ग महिला को थाने लाकर ढाढस बढाते हुये पूछताछ करने पता चला कि उसका नाम सनमती पत्नी वीरबहादुर पाल निवासी उत्तमपुर थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार जिला बस्कर उत्तमपुर है। महिला बुधवार में अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। काफी पूछताछ के बाद महिला कोई नंबर नही बता पाई। पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया तो परिजनों का पता लगाया गया। गुरुवार को हरिद्वार परिजन बुजुर्ग महिला सनमती को पाकर काफी खुश हुये तथा बुजुर्ग महिला भी अपने परिजनों को पाकर पुलिस की मदद की प्रशंसा की है।
