दोस्ती को कलंकित करने वाले हत्यारे को 24 घंटे में दबोचा” 1200 रुपये के लिए की दोस्त की हत्या, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य-

हरिद्वार। पुलिस ने दोस्ती को कलंकित करने वाली घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना बहादराबाद क्षेत्र में 12 अक्टूबर को सौरभ पुत्र राजाराम की उसके दोस्त रोहित द्वारा चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। सौरभ के चाचा सुशील कुमार की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा संख्या 401/2025, धारा 103(1), 331(8) BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP हरिद्वार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बहादराबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वैज्ञानिक और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए और पथरी पावर हाउस के पास से आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम, निवासी ग्राम बहादराबाद, को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया, और मुकदमे में धारा 238 BNSS व 4/25 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया।

पूछताछ में रोहित ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम वह और सौरभ स्पलेंडर मोटरसाइकिल से महाडी शराब ठेके गए। शराब पीने के बाद अम्बेडकरनगर मार्केट में 1200 रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों में गाली-गलौज और हाथापाई हुई। सौरभ ने रोहित को थप्पड़ मारा, जिससे आक्रोशित रोहित ने घर से चाकू लिया और सौरभ के घर जाकर उस पर कई वार किए। सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया और एम्स ऋषिकेश ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, हेड कांस्टेबल नरविंद्र, कांस्टेबल मनमोहन, मुकेश नेगी और वीरेंद्र चौहान शामिल थे। आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *