हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव में महिला से दरिंदगी करने वाले भांजे को शरण देने वाले मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला से दरिंदगी कर पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने मामा के घर में शरण ली थी। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को छिपाने के लिए ले जाते समय आरोपी के मामा को हबीबपुर निवादा जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि विनोद पुत्र फुल्ला निवासी ग्राम हबीबपुर नवादा थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला से दरिंदगी के आरोपी भांजे को शरण देने वाला मामा गिरफ्तार, (हरिद्वार)-दीपक मौर्य
