हरिद्वार। सीपीयू यूनिट कार्यलय बीएचएल मार्ग निकट टिबड़ी क्षेत्र के पास इंसानी कंकाल मिलने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि रानीपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त टिबड़ी रोड से बीएचएल जाने वाले वाले मार्ग पर एक इंसानी कंकाल मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक कंकाल काफी पुराना है। वहा से गुज़र रहे एक व्यक्ति की नज़र कंकाल पर पड़ी देखते ही उस व्यक्ति के होश उड़ गए। मामले में तत्काल कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर छान-बिन शुरू कर दी है। वही मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एक इंसानी कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पुलिस टीम ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है। और बताया कि प्रथम दृष्टया कंकाल महिला का लग रहा है क्योंकि कंकाल के आसपास महिला जैसे प्रतीक बाल मिले हैं। मामले में छान-बिन चल रही है।
