कंपनी में आग लगने से मचा हड़कंप, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, खिड़की दरवाजे तोड़, बुझाई आग (हरिद्वार)-विभांशु चौहान-

हरिद्वार। एक कंपनी की ऊपरी मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। ग्राउंड फ्लोर में लंच कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत से खिड़की दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल हुए। और आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में न तो कोई जनहानि नहीं हुई, और न ही कंपनी में रखे रॉ मटेरियल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। बुधवार की दोपहर सिडकुल के सेक्टर-तीन स्थित एक कंपनी में आग लग गई। पहले तो कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं, कंपनी से सटी प्लास्टिक की दूसरी कंपनी में प्लास्टिक की कंपनी में आग लगाने का खतरा देखते हुए, उन्होंने अपनी कंपनी से पानी की बौछार कर दी। सिडकुल एफएसओ अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *