आए थे बारात में, मोडिफाइड बुलेट से छुड़ा रहे थे पटाखे, पुलिस पहुंची और तीन पहुंच गए हवालात में,(हरिद्वार)-अभिषेक हिरेनवाल

हरिद्वार। मोडिफाइड बुलेट लेकर धनोरी क्षेत्र के एक गांव में बारात में पहुंचे तीन युवकों का शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर हिरासत में लिया गया है। बुलेट सवार उत्साहित तीनों युवक बारात में पटाखों के स्थान पर बुलेट के मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे छुड़ा रहे थे, धनौरी क्षेत्र में स्थानीय जनता की परेशानी को देखते हुए धनौरी पुलिस द्वारा तत्काल उक्त बुलेट तथा सवार तीनों युवकों को रोका जो कि शराब के नशे में भी पाए गए, धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि एल्कोमीटर से चेक करने पर चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई ।

बारातियों और सिफारिशियों की तमाम बातों को दरकिनार करते हुए पुलिस द्वारा उक्त युवक को ड्रिंक एंड ड्राइव में गिरफ्तार किया गया, अन्य दो युवकों के पुलिस अधिनियम में चालान किए गए तथा बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव आदि धाराओं में बुलेट सीज कर लंबा चालान थमाकर नियमानुसार जमानत देकर धनौरी से बारात रवाना की गई ।
उक्त कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *