जमीन की खरीद के नाम ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी धरे, पार्टनरशिप का लालच देकर मुनाफा कमाने का दिया जाता था लालच, महिलाओं की जालसाजी आई सामने (हरिद्वार)-संजय भारती-

जमीन के नाम पर खरीद फरोख्त कर भोले भाले लोगों को ठगने वाले गिरोह का रानीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित से ठगे हुए करीब दो लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है। मंगलवार में मेडिकल जांच के बाद तीनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया की पार्टनरशिप के नाम पर लोगों को जमीन फरोख्त के गिरोह बनाकर ठगा जाता था। इनमें महिलाएं भी बराबर की हिस्सेदारी होती है। सोमदत्त पुत्र दाताराम निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा 

20 जुलाई में शमशाद उर्फ शहनाद, मुस्तकीम, अजीम अहमद, अजीम आलम की पत्नी व रियासत के विरूद्ध जमीन बेचने के नाम पर 29 लाख 5 हजार रूपये हड़पने एवं शिकायतकर्ता के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 323, 420, 452, 504, 506 ने मुकदमा दर्ज किया था। नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर ने बताया कि आरोपियों द्वारावभोले-भाले लोगों को अपने जाल में फांसने के लिए गिरोह के सदस्य खुद ही खरीददार और विक्रेता बनाते थे। संगठित गिरोह में महिला सदस्यों की भी भुमिका सामने आई है। इनकी गिरफ्तारी भी जल्द होंगी। प्रकाश में आया कि नामजद आरोपी का एक सुसंगठित गैंग है, जिनका उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क है। ये लोग योजना बनाकर सीधे सादे लोगो को अपने जाल में फंसाकर पैसो की ठगी करते है। कहा कि मंगलवार को इस गैंग के अभियुक्त शहजाद, आमीर अफरीदी व बृजपाल चौहान को उनके निवास स्थानो से अन्तर्गत धारा 452, 323, 504, 506, 420, 467, 468, 471, 201, 120बी, 411 में हिरासत में लिया। 

धोखाधडी में वादी मुकदमा से ठगे गये 02 लाख रूपये एवं कूटरचित दस्तावेजो भी बरामद हुये हैं। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार हरिद्वार भेजा गया। इस गैंग में महिलाऐं भी शामिल है, गैंग के अन्य सदस्य अभी फरार है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शहजाद पुत्र मौ.अख्तर निवासी ग्रीन पार्क कालोनी रूडकी थाना सिविल लाईन रूडकी, आमीर अफरीदी पुत्र आकिल निवासी खेलपुर नसरूल्लापुर थाना भगवानपुर,  बृजपाल चौहान पुत्र करम सिंह निवासी गली नं0 249 रूडकी रोड कृष्णा नगर मेरठ  थाना पल्लवपपुरम जिला मेरठ के पास से दो लाख रूपये नगद व कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *