हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान कृपाल नगर से भागे राजकीय बाल गृह के दो बच्चों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस और बाल गृह की संयुक्त टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद कर लिए है। जबकि एक बच्चा हरिद्वार में टीम से छूटकर भाग निकला। टीम फरार बच्चे की तलाश में जुटी है।
बृहस्पतिवार में संयुक्त टीम हरिद्वार में बच्चों की तलाश में जुटी थी। टीम ने रेलवे स्टेशन की एक दुकान पर एक बच्चे को काम करते देखा था लेकिन, जब टीम वहीं वापस पहुंची तो बच्चा दुकान से गायब था। टीम का शक यही यकीन में बदल गया और दुकानदार से बच्चे के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि पिछले दो दिन से ही बच्चा यहां पर काम कर रहा है। टीम ने संयुक्त रूप से बच्चे की तलाश की तो एक बच्चा पुलिस की पकड़ में आ गया। जबकि दूसरा बच्चा टीम के हाथों से भाग निकला। फरार बच्चे का गमछा टीम के हाथ मे रहे गया। पकड़ में आए बच्चे ने तीसरे का पता कलियर में बताया। जब पुलिस कलियर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने बच्चे की घेराबंदी कर पकड़ लिया। बच्चे ने भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उसको दबाच लिया। बच्चों से पूछताछ में सामने आया कि वह खुली आजादी जीने चाहते थे। इसलिए बाहर दुकान पर काम कर पैसा इकट्ठा कर रहे थे जिससे पैसा हाथ में आते ही कहीं दूर भाग निकले। इसलिए तीनों ने एक साथ भागने का प्लान बनाया था।
जानकारी के अनुसार राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से बीते सोमवार को बस से तीन बच्चे शिवालिक नगर के कृपाल नगर स्थित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने पहुंचे थे। इनमें दो बच्चे कक्षा चार, एक कक्षा-आठ का है। पढ़ाई के दौरान ही तीनों बच्चे आपस में प्लान तैयार कर विद्यालय से भाग निकले थे। बाल गृह प्रबंधन की ओर से सिडकुल पुलिस को शिकायत की गई थी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश भदोरिया ने बताया कि दोनों बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई के सुबुर्द्ध कर दिया। टीम में बाल गृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा, कांस्टेबल दीपक चंद, मुकेश कुमार, राकेश कुमार और बाल गृह कर्मचारी शामिल रहे।