दुकान बंद करते समय सुनार से नोटों से भरा बैग छीनने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए लाखों रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए है। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया। बीती 11 जुलाई की रात को मंगलौर निवासी रवि लूथरा अपने ज्वेलरी शॉप बंद करते समय नोटों से भरा बैग हाथ में था। उसी दौरान दो लोग आए और नोटों से भरा बैग लूटकर भाग निकले थे। मंगलूर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा कई दिनों से सुनार की रेकी की जा रही थी। फोर्स के कांवड़ मेले में लगने का फायदा उठाकर गिरोह ने मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। चुराए गए रूपयों में से अभियुक्तों ने कुछ पैसे खर्च भी कर दिए। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने कहा कि प्रकाश मिश्रा पुत्र नरेंद्र निवासी गायत्री एनक्लेव मंगलौर, एक नाबालिग के पास से 2.26 लाख रुपए मिले हैं।
पुलिस टीम
-कोतवाल मंगलौर महेश जोशी
-एसएसआई प्रमोद कुमार
-एसआई अकरम अहमद
-हेड कांस्टेबल रियाज
सीआईयू रुड़की टीम
-एसआई रविंद्र कुमार- प्रभारी सीआईयू रुड़की
-हेड कांस्टेबल अशोक कुमार
-हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला
-कांस्टेबल कपिल
-कांस्टेबल रविंद्र खत्री
-कांस्टेबल महिपाल तोमर
-कांस्टेबल नितिन