बैंक के बाहर लोगों से रुपए चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि एक फरार है। पुलिस ने एक लाख रुपए नगद और दो चाकू बरामद किए हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। भगवानपुर निवासी पहल सिंह बैंक के बाहर रुपये लेकर निकले थे। तभी शातिर अपराधी थैला काटकर दो लाख रुपए चोरी कर लिए थे। इस गंभीर प्रकरण के खुलासे को एसएसपी ने निर्देश जारी किए थे। दिशा-निर्देशों के क्रम में चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम को मैन्युअल पुलिसिंग, सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी की घटना दो लड़कों द्वारा करने की जानकारी हुई। प्रकाश में आया कि इस प्रकार की घटना सांसी गैंग राजगढ मध्यप्रदेश के लोग करते है जिस पर कई एंगल से काम कर रही पुलिस टीम में से एक टीम ने इस दिशा में काम करना शुरू किया और अभि0गणो की तलाश करते हुये आगरा, मथुरा, राजगढ मध्यप्रदेश आदि अनेकानेक जगहों पर दबिशें दी गईं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को अलावलपुर गांव के पास से एक लाख रुपये व दो नाजायज चाकू के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी है। आरोपियों के अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। एसएसपी ने बताया कि सन्तोष उर्फ कालू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम गुलाखेडी तहसील पचोर थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश और अमित पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मीपुरा छबडा थाना छबडा तहसील कदियावन जिला बर्रा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपियों के पास से एक लाख नगद और एक चाकू मिला है। दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।
