UKSSSC परीक्षा पेपर लीक: भाई की नकल कराने के लिए बहन गिरफ्तार, देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, (देहरादून)-दीपक मौर्य-


देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में कथित पेपर लीक के मामले ने राज्य में सनसनी फैला दी है। विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को मुख्य आरोपी खालिद मलिक की बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया। साबिया ने अपने भाई की परीक्षा में नकल कराने के इरादे से प्रश्न पत्र के फोटो प्रोफेसर सुमन को भेजे थे, ताकि उत्तर सॉल्व करवाए जा सकें। पुलिस का दावा है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।
परीक्षा 21 सितंबर को आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट (हरिद्वार) में आयोजित हुई थी। UKSSSC को सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के तीन पेजों के स्क्रीनशॉट वायरल होने की शिकायत मिली, जिसके बाद SSP देहरादून ने SIT गठित की। जांच में पता चला कि खालिद मलिक ने परीक्षा केंद्र से फोटो भेजे, जो साबिया ने अपने पुराने परिचित टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को फॉरवर्ड किए। सुमन ने शक होने पर स्क्रीनशॉट एक अन्य व्यक्ति को भेजे, जिन्होंने परीक्षा के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैलाई।
पुलिस ने थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया है (धारा 11(1), 11(2), 12(2) उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत)। विवेचना SP ऋषिकेश जया बालुनी को सौंपी गई। उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों से पूछताछ की। खुलासा हुआ कि परीक्षा कक्ष में ज्यामर (सिग्नल ब्लॉकर) नहीं लगा था, जो लीक का मुख्य कारण बना। साबिया (35 वर्ष), सुल्तानपुर आदमपुर, लक्सर (हरिद्वार) निवासी, को पूर्ण जानकारी होने के बावजूद नकल के इरादे से फोटो भेजने के सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी खालिद मलिक को मंगलवार शाम हरिद्वार से हिरासत में लिया गया। उसकी दूसरी बहन हिना और प्रोफेसर सुमन भी हिरासत में हैं। SIT उन लोगों की भी जांच कर रही है, जिन्होंने लीक की सूचना पुलिस या आयोग को न देकर सोशल मीडिया पर वायरल की। SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा, “यदि समय रहते सूचना मिली होती, तो खालिद को केंद्र से ही पकड़ा जा सकता था। जांच में संगठित गिरोह का हाथ नहीं मिला, लेकिन सख्त कार्रवाई जारी है।”
यह मामला 2021 और 2022 के UKSSSC लीक घोटालों की याद दिला रहा है, जहां हाकम सिंह जैसे मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुए थे। बेरोजगार संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया, कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। UKSSSC चेयरमैन गणेश सिंह मार्टोलिया ने इसे “पूर्ण लीक नहीं” बताते हुए आंतरिक जांच का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों में आक्रोश है, और STF की तीन टीमें (देहरादून, हरिद्वार, STF) आगे जांच कर रही हैं। अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है, ताकि भविष्य की परीक्षाओं की पवित्रता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *