हरिद्वार। यूकेएसएसएससी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि खालिद मोहम्मद ने परीक्षा से एक रात पहले अपनी बहन हिना को बताया था कि उसे सुबह पेपर मिलेगा, जिसे सॉल्व करके उसी नंबर पर वापस भेजना है और नंबर डिलीट कर देना। हिना ने भाई की बात मानकर वैसा ही किया। उसने व्हाट्सएप पर उस नंबर से दो बार बात की और फिर नंबर डिलीट कर दिया। इससे पुलिस के लिए उस संपर्क सूत्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि खालिद के साथ अन्य लोग भी इस गड़बड़ी में शामिल हो सकते हैं। आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे और मोबाइल फोन बाहर रखवाए गए थे, फिर भी पेपर लीक होना एक बड़ी गुत्थी बना हुआ है। देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस खालिद की तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल बंद है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुष्टि की कि कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई है। खालिद की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।