पीएम कुसुम योजना से किसानों को डीजल पंपसेट से सोलर पंपसेट लगाने पर 80 प्रतिशत तक छूट, रजिस्ट्रेशन हाथों-हाथ, डीएम ने रथ को दी हरि झंडी(अभिषेक हिरेनवाल)

हरिद्वार। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महा अभियान (पीएम- कुसुम) योजना के तहत बुधवार को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान के तहत डीजल पंपसेट के स्थान पर सोलर पंपसेट में परिवर्तित करते हुए कृषको को योजना से लाभान्वित करके कृषि क्षेत्र के विकास एवं कृषकों की आय वृद्धि करना है। जागरूकता रथ जिले के सभी छह ब्लाकों में भ्रमण करेंगे। साथ ही ग्राम प्रधान से मिलकर ग्राम वासियों को जानकारी देंगे, जागरूकता रथ के साथ ही कनिष्ठ अभियंता और बोरिंग टेक्निकल टीम भी हर ब्लॉक में जाएंगे , किसी भी उपभोक्ता को अगर रजिस्ट्रेशन करना हो तो पंजीकरण पत्र भी रथ में उपलब्ध है। कलेक्टर परिसर से जागरूकता रथ सबसे पहले बहादराबाद ब्लॉक उसके बाद लक्सर , खानपुर , रुड़की , भगवानपुर फिर नारसन ब्लॉक में लोगों को जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना में किस को लखत का 20% अंशदान जमा करना है सोलर पंप सेट के प्रयोग से डीजल खर्च में होने वाली बाइक का लगभग 50 हजार रुपये प्रति वर्ष तक की बचत होगी, सिंचाई कार्यों के उपयोग के अतिरिक्त उत्पादित ऊर्जा विद्युत ग्रेड को देने पर प्रतिवर्ष लगभग 30 हजार रुपये अतिरिक्त आय की संभावना है। स्थापित संयंत्र का कंपनी द्वारा 5 वर्ष तक निशुल्क रखरखाव किया जाएगा , भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसान वर्ग को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अधिशासी अभियंता विष्णु दत्त बेंजवाल, सहायक अभियंता उपखंड हरिद्वार अफजल जमीर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग उपखंड रुड़की आशीष ममंगाई, अपर सहायक अभियंता जौनी कुमार, सफीक अहमद, कनिष्ठ अभियंता बहादराबाद मौ० आशिफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *