हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में ड्रोन से रेकी और चोरी की अफवाहों को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में 30 अगस्त 2025 की देर शाम को ग्राम खेड़ा जट में चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को ड्रोन और रात्रि में उड़ने वाले वायुयानों के बीच अंतर समझाना और अफवाहों से बचने के लिए जागरूक करना था।
चौपाल के दौरान पुलिस ने ड्रोन का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। ड्रोन उड़ाकर यह दिखाया गया कि यह सामान्य विमानों से कैसे भिन्न है। ग्रामीणों को बताया गया कि ड्रोन का दुरुपयोग कर चोरी या रेकी की अफवाहें निराधार हैं। साथ ही, शरारती तत्वों को चेतावनी दी गई कि ड्रोन उड़ाकर आमजन में भय फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पहले भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस पहल से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ। यह अभियान अन्य क्षेत्रों में भी जारी रहेगा ताकि अफवाहों पर अंकुश लगाया जा सके।
हरिद्वार पुलिस की अनूठी पहल: ड्रोन अफवाहों के खिलाफ रात्रि चौपाल,(हरिद्वार)-दीपक मौर्य-
