हरिद्वार। बारात में शामिल होने गए आनेकी-हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान की युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। ग्राम प्रधान की गाड़ी भी तोड़ डाली। वहीं, पुलिसकर्मी की गाड़ी भी तोड़ी गई है। ग्राम प्रधान को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रविवार की है। मारपीट का आरोप पुलिसकर्मी के बेटे पर लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आनेकी-हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान अंकित कुमार रविवार को बरला मुजफ्फरनगर एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां किसी बात को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हो गई। प्रधान के पिता किरता सिंह का कहना है कि उसके बेटे की बेदर्दी से पिटाई की गई है। ग्राम प्रधान के सिर, गले और अंगुली सहित पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं। उधर, सिडकुल पुलिस भी मामले की तह तक जाकर मामले की जानकारी जुटाने में लगी है।
बारात में शामिल होने गए आनेकी-हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त, पुलिसकर्मी के बेटे पर आरोप, (हरिद्वार)-अभिषेक हिरनवाल-
