कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में अपने घर के अंदर गौकशी कर दंपति को पकड़ने गई पुलिस को देखकर पति भाग निकला। जबकि पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने शराफत के घर छापेमारी कर 40 किलो गौमांस मय 04 गौवंशीय पैर मय गौकशी उपकरण के साथ फरार आरोपी की पत्नी निवासी ग्राम शेरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को पकड़ा गया तथा आरोपी शराफत पुत्र जमील निवासी ग्राम शेरपुर थाना भगवानपुर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
