हरिद्वार। एक युवती को दो युवकों ने गाड़ी में अपहरण कर लिया। पुलिस कंट्रोल पर सूचना वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस डेटा एवं अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी युवकों को घटना के छह घंटे के भीतर दबोच लिया। घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया। दो के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर धारा 362, 376डी व 506 में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक शादाब पुत्र अल्लाह दिया और खुशहाल पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम कुमराड़ी कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।